About Us
नमस्ते,
मैं हूँ हिमांशु सोनी , Himan Online का संस्थापक ।
मैंने Digital Marketing का ज्ञान अपने business को ऑनलाइन ले जाने के लिए सीखा।
जब मैं सीख रहा था, मुझे डिजिटल मार्केटिंग में एक Opportunity दिखाई दी। डिजिटल मार्केटिंग एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमे हर साल कई लाख जॉब Opportunities आती हैं।
आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता।
डिजिटल मार्केटिंग इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई डिजिटल मार्केटिंग के जरिये अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाये और उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए।
मैं लोगों की हेल्प करना चाहता हूँ उनके बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाने में।
लोग इसे इम्प्लीमेंट करें और पैसे कमाए।
इस Mission को कामियाबी की ओर ले जाने के लोए, मुझे चाहिए आपका साथ।
आईये, जुड़िये मेरे साथ और हम मिलकर आपके business को बुलंदियों की ओर लेकर जाएँ।